Mar 23, 2024

इंतजार खत्म,आज यूपी के 25 सीटों का होगा निपटारा, कैसरगंज भी शामिल


लखनऊ- आज का दिन भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों के लिए बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक होनी है,जिसमें उत्तर प्रदेश की 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर फैसला होना है। मिली जानकारी के मुताबिक आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आहुत बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होगें। खबर यह भी मिल रही है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने कई मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं देगी। वहीं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पार्टी की नाराजगी लगभग दूर हो गई है और सूत्रो की मानें तो अब उनका टिकट मजबूत माना जा रहा है। पहली सूची में सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम गायब रहने के बाद लोगों को उनके टिकट कटने की आशंका सता रही थी,और आमजन मानस में तरह तरह की चर्चाएं चल रही थीं। आपको बता दें कि कैसरगंज सीट से टिकट के तीन प्रवल दावेदारों में विधायक अजय सिंह, विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय और मौजूदा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम चल रहा है, और किसी को भी कम आंकना किसी भूल से कम नहीं होगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अक्सर चौकाने वाला ही परिणाम देता है। लेकिन अब बहुत लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा,यदि कोई बड़ा व्यवधान नहीं उत्पन्न हुआ तो आज सभी तरह की चर्चाओ पर विराम लग जाएगा। 


No comments: