Mar 7, 2024

तिहरे हत्याकांड में 2महिलाओं सहित 8अभियुक्तों को सुनाई गई फांसी की सजा

लखनऊ - विगत 24 अप्रैल 2014 में हुए बरेली के तिहरे हत्याकांड में अदालत का बड़ा फैसला आया है, जिसमें 2 महिलाओं सहित 8 अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। जिले के बारादरी के सुरेश शर्मा नगर एक इंस्पेक्टर के घर पड़ी डकैती में तीन लोगों की हत्त्या कर दी गई थी, आज से दस वर्ष पहले हुए तिहरे हत्याकांड मामले में स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर द्वारा यह सजा सुनाई गई।



 


No comments: