Mar 28, 2024

पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू, सीएम आवास पर चल रही बड़ी बैठक जारी

 लखनऊ - माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट पर भेजा गया है। मुख्तार अंसारी की अचानक मौत के बाद पुलिस सड़कों पर दिख रही है।
 है। बांदा से लेकर गाजीपुर तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। सरकार ने एहतियात के उपाय शुरू कर दिए हैं। लखनऊ  स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बैठक चल रही है जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एल ओ अमिताभ यश बैठक में मौजूद हैं। पुरे घटनाक्रम पर सरकार पैनी नजर रख रही है। मुख़्तार अंसारी का परिवार रास्ते में है।

No comments: