127 मरीजो का किया गया नेत्र परीक्षण, दी गई निःशुल्क दवाएं
बौंडी, बहराइच। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्व. श्री जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता पटवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनकी पत्नी श्रीमती सारंगा देवी गुप्ता व उनके पोते विशाल कुमार गुप्ता पीसीएस. ऑफिसर द्वारा एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम हेमनापुर में किया गया। जिसमे नयन ज्योति आँख अस्पताल कैसरगंज के जाने माने नेत्र सर्जन डॉ एम के गुप्ता द्वारा 127 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 19 मरीजो को मोतियाबिंद एवं 4 मरीज नाखूना का तथा नासूर के 1 मरीज को ऑपरेशन हेतु चिन्हित करके नयन ज्योति ऑंख अस्पताल कैसरगंज भेजा गया। मरीजों का इलाज, मुफ्त दवा एवं चश्में की जाँच करके निःशुल्क चश्में का वितरण किया गया। इस अवसर पर हेमराज गुप्ता, एस.पी.मिश्रा, राजीव गुप्ता, ग्राम प्रधान शुभम् अवस्थी, राजू, संजय, निवासे, कमल, शिवम् गुप्ता, पंचम तिवारी, अयोध्या तिवारी, जीवन तिवारी, महेश सोनी, राम सेवक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment