Mar 22, 2024

थाना नानपारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया जिलाबदर

पुलिस अधीक्षक बहराइच का अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी, थाना नानपारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया जिलाबदर

बहराइच-  पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के सभी प्रभारी निरीक्षकों/धानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 22.03.2023 को थाना नानपारा पुलिस ने ऐसे ही एक असामाजिक तत्व मिज्जन पुत्र आफाक निवासी अल्लापुर दा० लक्ष्मणपुर मटेही थाना को० नानपारा बहराइच को गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट बहराइच  द्वारा जिला बदर घोषित किया गया, जिसके अनुपालन में नानपारा पुलिस द्वारा गाँव में मुनादी कराते हुए जिला बदर अभियुक्त को जनपद की सीमा से बाहर किया गया।


No comments: