Mar 11, 2024

कैसरगंज: डॉ0 एजाज़ अली क़ादरी गल्लामंडी कैसरगंज स्टार ऑफ मेडिसिन से दिल्ली मे सम्मानित

 डॉ एजाज़ अली क़ादरी स्टार ऑफ मेडिसिन से दिल्ली मे सम्मानित


कैसेरगंज 



जिला बहराईच तेहसिल कैसेरगंज  हाजी सब्बीर अली क़ादरी (शबनम मेडिकल कैसेरगंज) के पुत्र डॉ एजाज़ अली क़ादरी स्टार ऑफ यूनानी मेडिसिन के अवार्ड से दिल्ली मे सम्मानित किये गए. 

ज्ञात हो हर साल की तरह मिनिस्ट्री ऑफ आयुष (भारत सरकार) की तरह से 12 फरवरी को वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन मनाया जाता है इसी कर्म मे आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे का आयेज़न करती है और देश भर मे यूनानी मेडिसिन  फील्ड मे काम करने वालो को सम्मानित करती है इस बार अपने जिला से डॉ एजाज़ अली क़ादरी का भी चयन हुआ.

अवार्ड देल्ली मे एक्स डिरेक्टर (सी सी आर यु एम) और सेक्रेटरी जनरल आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के डॉ सय्यद अहमद खान द्वारा दिया गया.

अवार्ड पाकर डॉ क़ादरी ने अपने माता पिता, गुरुजनो और छेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया 

डॉ एजाज़ अली क़ादरी कैसेरगंज मे नई गल्ला मंडी के पास एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल शबनम हॉस्पिटल  के डिरेक्टर है 

अवार्ड पा कर लौटे डॉ क़ादरी का जोरदार तरीक़े से मनेज़र अशवानी कुमार वर्मा  शमद खान पठान और हल्दिराम यादव, अफजल सिद्दीकी, मीनू रावत, समरीन शेख अनस क़ुरैशी, रवि कुमार पर्जापति, रफीक ईदरिषि, घनश्याम यादव आदि लोगो ने स्वागत किया 

No comments: