बहराइच महोत्सव खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों में रहा उत्साह
हरी झण्डी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
बहराइच । ‘‘बहराइच महोत्सव-2024‘’ के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय बालक/बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, बालक वर्ग में कबड्डी व फुटबाल, फन गेम्स तथा दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर खेल का शुभारम्भ किया गया, इसके उपरान्त कबड्डी खेल में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मा. सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोड़, व विशिष्टि अतिथि जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रणविजय सिंह द्वारा किया गया। उन्होनें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। तथा प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनुपमा धानुक द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत् है : बालिका वर्ग में बोरी दौड़ में प्रथम श्वेता द्वितीय मोहिनी तृतीय रजनी बालक वर्ग में प्रथम आयुष जायसवाल द्वितीय मनीष तृतीय पुष्कर सिंह विजयी रहें, नीबू दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सचिन यादव द्वितीय ओम पाण्डेय तृतीय शौर्य प्रताप सिंह व बालिका वर्ग में प्रथम कविता द्वितीय आस्था सिंह तृतीय काजल सिंह विजयी रहें। कार्यक्रम का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक कुमार की देख-रेख में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में रोहित सिंह जीवन रक्षक, वीरेन्द्र पाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुशुमेन्द्र कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, विनोद यादव, सतपाल यादव, सुभाषचन्द्र वर्मा, श्री राकेश पासवान फुटबाल प्रशिक्षक, आरिफ हॉकी प्रशिक्षक, श्री विनोद कुमार फुटबाल खेलो इण्डिया प्रशिक्षक, श्री सानू, श्री विजय शंकर, श्री सुशील कुमार राय, आदि निर्णायक के रूप में रहें। इस अवसर पर श्रीमती बलमीत कौर प्रधानाचार्या बाबा सुन्दर दास मुकबधिर बहराइच, श्री कैलाश चन्द्र यादव सचिव जिला बॉक्सिंग संघ बहराइच, एवं वरिष्ठ खिलाड़ी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment