सांसद कैसरगंज की अध्यक्षता में 29 फरवरी को सम्पन्न होगी दिशा की बैठक
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 29 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई है। डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एजेण्डा बिन्दु के अनुसार अपने विभाग से सम्बन्धित भारत सरकार के विकास कार्यक्रमों की माह जनवरी 2024 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति सूचना जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय, बहराइच को 21 फरवरी 2024 तक उपलब्ध कराने के साथ-साथ वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment