बहराइच महोत्सव के अन्तिम दिन सम्मानित हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री व मुख्य सेविकाएं
बहराइच । जनपद की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को सहेजने तथा आमजन से साक्षात्कार कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव के तीसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण, जूनियर व सीनियर वर्ग हेतु फैशन शो, मैट्रो एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मगन मिश्रा व निशांक भदौरिया द्वारा राई लोक नृत्य व प्रकृति यादव द्वारा लोक गायन व नृत्य, रूद्धाक्ष बैण्ड द्वारा सूफी गायन, अल्ताफ राजा द्वारा बॉलीवुड नाईट, शिल्पीराज द्वारा भोजपुरी नाईट की प्रस्तुति के उपरान्त रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच बहराइच महोत्सव का समापन होगा।बहराइच महोत्सव के अन्तिम दिन गेंदघर मैदान में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आयोजित कार्यक्रम में नन्हे गुन्ने बच्चों, किशोरियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं तथा कन्या भू्रण हत्या पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रस्तुत किये गये जागरूकता गीतों तथा लोकगीतों की प्रस्तुति का दर्शकों ने खूब आन्नद उठाया। परियोजना क्षेत्र रिसिया, नगर, तेजवापुर व चित्तौरा के समूह के बच्चों द्वारा समूह में प्रस्तुत किये गये गीत, नृत्य एवं वादन, रिसिया, नगर व तेजवापुर किशोरियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य व गीत तथा रिसिया व नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं व कन्या भू्रण हत्या पर आधारित जागरूकता गीत आमजन तक सन्देश देने में सफल रहे। जबकि कार्यकत्रियों द्वारा प्रस्तुत किये गये लोकगीतों को भी खूब सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न परियोजना अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सुश्री शबा कौशर, श्रीमती अनुराधा गौड़, प्रतिमा सिंह, लता त्रिपाठी, रिसिया की सुश्री शहनाज, श्रीमती रीता सोनी, सुनीता गुप्ता, सरोजनी शर्मा, चित्तौरा की सुश्री शमा खानम, श्रीमती मधुबाला, किरन देवी, शिल्पी सिंह, तेजवापुर की सुश्री नूरजहां, श्रीमती राजकुमारी, कमलेश, हुजूरपुर की श्रीमती विमला कुमारी व नीतू सिंह, फखरपुर की श्रीमती आशा पाल व बिमलाराव तथा विशेश्वरगंज की श्रीमती ऊषा व ललिता तथा 14 मुख्य सेविकाओं श्रीमती नीरजा सिंह व अंजू सिंह, रिसिया की श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता व मंजू वर्मा, चित्तौरा की श्रीमती पल्लवी श्रीवास्तव व सरोज लता रावत, तेजवापुर की श्रीमती रंजना सिंह यादव, हुजूरपुर की श्रीमती सुषमा मुखर्जी, विशेश्वरगंज की श्रीमती नरमी देवी व श्याम देवी, महसी की श्रीमती आनीता, फखरपुर श्रीमती स्मिता, पयागपुर की श्रीमती शिवकुमारी सिंह व नवाबगंज की श्रीमती दयावती को विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment