Feb 19, 2024

परसपुर / गोंडा : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर नव विवाहिता की मौत, परिजनों में छाया मातम



मृतका के भाई ने दर्ज कराई दहेज हत्या की रिपोर्ट 

परसपुर (गोण्डा) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका के टेढ़ई माझा में एक नव विवाहिता की फंदे से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिससे परिजनों में मातम छा गया। ग्राम कुड़ियाव  के मृतका के भाई रिंकू यादव ने पुलिस को इसकी तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि उसके बहन नीतू उम्र 20 वर्ष की शादी आठ माह पूर्व जून 2023 को ग्राम पसका टेढ़ई माझा गांव के अनुज यादव के साथ हुई थी। रविवार की सुबह रिश्तेदारों की सूचना पर वह अपने बहन के घर पहुँचा, तो बहन को फंदे से लटकता देखकर हतप्रभ रह गया। मृतका के भाई ने दो माह पूर्व दहेज में चार पहिया गाड़ी मांग को लेकर नवविवाहिता को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इस बाबत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि मृतका के भाई की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर  विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया, और पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।

No comments: