Feb 8, 2024

दबंगों ने बरपाया कहर युवक को धारदार से मारकर कर दिया मरणासन्न,लखनऊ रेफर




करनैलगंज/गोण्डा - दबंगों ने एक युवक को मारकर मरणासन्न कर दिया ,मामले में पीड़ित की पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में राकेश सिंह पुत्र उमा प्रसाद निवासी ग्राम नगवा कला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका लड़का राज सिंह हटही नहर की पटरी पर चल रहे कार्य को देखने व जेसीबी ऑपरेटर को खाना देने गया था,वहां मौजूद लोगों द्वारा मेरे लड़के को भाला फरसा तथा अन्य धारदार हथियार से जान से मार देने की नीयत से मारा पीटा गया। जिससे लड़का मरणासन्न अवस्था में जमीन पर गिर गया। लड़के के पास 143000 नगद हुआ स्कूटी मोटरसाइकिल व लड़के के साथ गए। जेसीबी मालिक राशिद खान के पास मौजूद ₹25000 भी छीन लिए तथा लड़के को मरणासन्न अवस्था में मरा हुआ जानकर विपक्षीगण भाग गए । घटना की सूचना मिलने पर लड़के को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालात नाजुक होने के नाते डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है,जहां लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

No comments: