Breaking





Feb 29, 2024

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जनजागरण रैली

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जनजागरण रैली

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयंसेवको द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 सीमा तिवारी ने जानकारी डेते हुये बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर से एक महारैली निकाली गई।जोकि नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए "आधी रोटी खाएंगे,वोट डालने जाएंगे,सारे काम रोक दो,सबसे पहले वोट दो" जैसे गगनभेदी नारों के साथ आमजनमानस को जागरूक किया।स्वयंसेवको ने सड़को पर चलने वाले लोंगो को रोककर मतदान के बारे में जानकारी देते हुये उनके द्वारा दिये गए एक मत के बारे में समझाया।कहा कि मतदान करके सिर सरकार ही नही बनाना है वह आपका अधिकार है और अपने अधिकारों का प्रयोग करना परम् कर्तव्य है।
    तदुपरान्त आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 वीना सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को जोकि किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूची में नामांकन नही करवा सके हैं वो सभी लोग अपने नाम को मतदाता सूची में नामांकित करवाकर अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
    इस दौरान राष्ट्रीय सेवायोजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 सीमा तिवारी,आनन्द कुमार शुक्ला (नेहरू युवाकेंद्र गोण्डा),डॉ0 ज्योतिबाला पाण्डेय,रुचि सिंह, रंजू सिंह,विंदु सिंह,ओमनारायण सिंह सहित तमाम स्वयमसेक बन्धु उपस्थित रहे।

No comments: