Breaking








Feb 13, 2024

सराफा व्यवसायी लूटकाण्ड का खुलासा, चार गिरफ्तार

पकड़े गए लुटेरों के पास से जेवरात, नगदी, चाकू व बाइक बरामद पकड़े गए आरोपियों में तीन अन्तरप्रदेशी

बहराइच। सराफा व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के विरूद्ध पहले से ही कई थानों में मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन राजस्थान के निवासी है। ज्ञातव्य हो कि बीते 9 फरवरी की रात्रि करीब आठ बजे कोतवाली नानपारा के शिवालाबाग मेहरबान नगर निवासी सराफा व्यवसायी अमित सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी बोधवा बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ककरी बंधे के निकट नहर पुलिया के पास बाइक सवार लुटेरों ने सराफा व्यवसायी पर चाकू से हमला कर घायल करते हुए बिक्री के नगद रूपये व सोने, चांदी के जेवरात लूट ले गए थे। जिसके संबंध में मुअसं. 63/24 धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बांद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। एसपी व डीआईजी ने भी घटना स्थल का दौरान किया था व जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक नानपारा मिथलेश राय, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर,,लूट में शामिल अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी उंचवा धौतलिया कोतवाली नानपारा, अंकित कुमावत पुत्र छित्रमल कुमावत निवासी सीएलसी चैक वार्ड नं. 39 थाना उद्योग नगर जनपद सीकर राजस्थान, कमलेश कुमावत पुत्र बनवारी लाल कुमावत निवासी जगदम्बा कालोनी, मो.हमराज पुत्र मो.हबीब शेख निवासी निकट आरटीओ आफिस तीनों जनपद सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के पास से 3 लाख 50 हजार रूपये के जेवरात, 25 हजार रूपये नगदी व लूट में प्रयुक्त बाइक, चाकू व मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी है। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध जनपद में पहले से ही कई मामले दर्ज है।

No comments: