शासन की गाइड लाइन का पालन नहीं करते डाक्टर बाहर से जांच व दवाओ की थमा देते मरीजों को पर्ची’
कैसरगंज, बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का अजब गजब हाल है। यहां के एक डाक्टर एक तो शासन की गाइड लाइन का पालन नहीं करते ऊपर से उन डाक्टर साहब को योगी बाबा का रत्ती भर खौफ नहीं है। जी हां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का अजब हाल देखने को आए दिन मिल रहा है। जिलाधिकारी व योगी सरकार के फरमान की धज्जियां उड़ाते मिल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में तैनात डॉक्टर मसूद अहमद। तहसील मुख्यालय पर स्थित ठाकुर हुकुम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर मसूद अहमद कमीशन खोरी के चक्कर में बाहर से मरीजों की जांच करने पर आमादा है। जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री योगी का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में मौजूद डॉक्टरों का गजब हाल है। सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर आम जनता से खिलवाड़ किया जा रहा है। गरीब परेशान जनता जब सरकारी बंदोबस्त का सहारा लेना चाहती है तो उसे खाली हाथ लौटता पड़ता है और अपने घर की कीमती सामान व राशन वगैरा बेच कर उसे आना पड़ता है और बाहर से लिखी जांच को मजबूरन करने पर डॉक्टर मजबूर कर देते हैं और बाहर मेडिकल स्टोर से भयानक कीमती दवाएं लेनी पड़ती है। यह सिलसिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन देखने को मिलता रहता है। जिससे गरीब जनता
No comments:
Post a Comment