Feb 28, 2024

बीडीओ करनैलगंज जे एन राव का तत्काल प्रभाव से हुआ ट्रांसफर


करनैलगंज/गोण्डा - विगत सात माह से करनैलगंज में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे जे. एन. राव का  शासन स्तर से आज अचानक ट्रांसफर कर दिया गया । ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त सचिव प्रहलाद बरनवाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक जे एन राव को प्रोन्नति स्वरूप उपायुक्त (श्रम,रोजगार) के पद पर जनपद बलिया भेजा गया है।

No comments: