बगैर मेरी इजाजत कैसे खरीद ली जमीन
इलाका मेरा है पता नहीं है तुम्हें
बहराइच। शहर के डिगिहा तिराहा निवासी दो लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर की पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। आरोप है कि गिट्टी मोरंग व्यवसाई को जमीन खरीदने के मामले में 15 लाख की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।कोतवाली नगर के खत्रीपुरा मोहल्ला निवासी ने दीपक श्रीवास्तव गिट्टी मोरंग के थोक व्यापारी हैं। वह थोक में गिट्टी मोरंग दुकानों पर डलवाते हैं। उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि उन्होंने शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा में एक भूखंड अनिल कुमार आदि से लिया था। इसकी जानकारी होने पर संदीप कालिया व विवेक प्रजापति धमकी देते हुए कहा कि तुमने मेरे इलाके में बिना मेरी इजाजत के जमीन खरीदी है। जिसकी कीमत 64 लाख बनती है। आरोप है कि दोनों लोगों ने उनसे जमीन की कीमत के हिसाब से 15 लाख रूपए रंगदारी के रूप मांग रहे हैं। दीपक ने तहरीर में कहा है कि जब रूपए देने के लिए मना किया, तो सभी जाने से मारने की धमकी दे रहें हैं। पीड़ित का कहना है कि डर के चलते कुछ धनराशि दबंगों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद सभी पूरी धनराशि की मांग कर रहें हैं। बता दें की संदीप थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर हत्या, बलबा समेत अन्य कई गंभीर मामलों जिले के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है।पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से मुकदमा दर्ज कर रंगदारी वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment