Feb 28, 2024

खाबड़ लगाकर नीलगाय के शिकार में तीन गिरफ्तार

 खाबड़ लगाकर नीलगाय के शिकार में तीन गिरफ्तार


बहराइच। नीलगाय की हत्या के प्रयास में रामगांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वे सब बीते सोमवार को खेत में खाबड़ लगाकर एक नीलगाय का वध करने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद किसी ने चुपके से घटना का वीडियों बनाकर इन्टरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामला थाना रामगांव अन्तर्गत रेहुआ मंसूर के मजरा अकबरपुरवा का है। जहां बीते सोमवार को निसार अहमद पुत्र बकरीदी, लंगड उर्फ सज्जाद पुत्र छोटकऊ, सूफियान पुत्र मेंहदी निवासीगण अकबरपुरवा रेहुआ मंसूर की पहचान वीडियों के आधार पर की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी के विरूद्ध मुअसं. 59/14 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इनकी तलाश में लगी हुई थी। थाना प्रभारी रामगांव शशि कुमार राणा ने बताया कि वीडियों के आधार पर की गई पहचान के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

No comments: