गोण्डा - मंगलवार को आवेदक सुख राम पुत्र राम अवध निवासी सराय जरगर खोरहंसा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र एजाज हुसैन मेमोरियल इण्टर कालेज खोरहंसा में गेट पर तलाशी के बाद कक्ष के गेट पर प्रवेश पत्र मिलान किया जा रहा था की 02 साल्वरों-01. सोनू कश्यप, 02. सत्येन्द्र शुक्ला को कूटरचित प्रवेश पत्र के साथ पकड़ लिया गया। जो धोखाधड़ी कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आये हुए थे। वादी की तहरीर पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना को0 देहात पुलिस द्वारा दोनों सॉल्वरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी प्रवेश पत्र बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त सोनू कश्यप पुत्र सूर्य प्रकाश नि0 ग्राम कोयली जंगल पोस्ट चेतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा, विजय कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम खालेपुरवा लोढ़ियाघाटा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के स्थान पर तथा अभियुक्त सत्येन्द्र शुक्ला पुत्र राजेन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम कोयली जंगल पोस्ट चेतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा, संतराम साहू पुत्र धर्मराज नि0 ग्राम खालेपुरवा लोढ़ियाघाटा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के स्थान पर कूट रचित दस्तावेजों के साथ एजाज हुसैन मेमोरियल इण्टर कालेज खोरहंसा में गणित की परीक्षा देने आये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. सोनू कश्यप पुत्र सूर्य प्रकाश नि0 ग्राम कोयली जंगल पोस्ट चेतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
02. सत्येन्द्र शुक्ला पुत्र राजेन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम कोयली जंगल पोस्ट चेतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-56/23, धारा 420, 419,420,467,468,471,34 भादवि व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-57/23, धारा 420, 419,420,467,468,471,34 भादवि व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 श्री अजय कुमार तिवारी
02. कां0 अनुराग पटेल
03. कां0 अजय प्रताप सिंह
No comments:
Post a Comment