Feb 9, 2024

बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर सर्राफा व्यवसाई को लूटा

 दुकान बंद कर देर शाम घर वापस लौट रहा था व्यापारी

बहराइच । देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर नगदी व जेवरात लूट ले गए । रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।  जिस पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया । पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।  गौरतलब हो कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत शिवालाबाग निवासी अमित कुमार सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी सर्राफा व्यवसाई हैं । प्रतिदिन की तरह वह बुधवा गांव में स्थित दुकान को शुक्रवार देर शाम 8:00 बजे बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में नई बस्ती नहर पुलिया के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर  50000 नगदी और सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए । घायल व्यापारी सड़क पर ही पड़ा रहा।  रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने जब सड़क पर व्यापारी को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। घायल को स्थानीय चिकित्सालय से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । कोतवाल मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि लूट की घटना पर पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

No comments: