Feb 12, 2024

पवित्र यात्रा पर रवाना करते हुये दी मुबारकबाद

 




करनैलगंज गोंडा। नगर के मशहूर डॉक्टर अच्छन के दोनों पुत्र डॉक्टर रिज़वान व डॉक्टर जीशान अपनी जीवन संगिनी के साथ  उमरा की पवित्र यात्रा के लिये रवाना हुये हैं। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों,रिश्तेदारों,मित्रों और नगर सहित आस पास के अन्य तमाम लोगों ने उनके आवास पर पहुँचकर उनका माल्यर्पण कर मुबारकबाद देते हुए उन्हें उमरा की पवित्र यात्रा पर विदा किया। इस मुबारक मौके पर मोहम्मद इब्राहीम मास्टर,मोहम्मद अहमद प्रधान,पत्रकार मोहम्मद इरफान,निज़ामुद्दीन सिद्दीकी,नसीम रौशन, जमीर अहमद इंडियन, सिद्दीक रॉयनी,उजैर अहमद सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments: