करनैलगंज/गोण्डा - जिला अंधता निवारण समिति के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र सिविर आगामी बुधवार को आयोजित हो रहा है, जिसमें नेत्र संबंधी समस्त बीमारियों का इलाज व आपरेशन योग्य पाए जाने वाले मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा।जिसमें से नाखूना, नासूर, संबलबाई, भैंगापन आदि गंभीर बीमारियों के इलाज के साथ-साथ उन्हें उचित सलाह प्रदान की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ए. के.गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को नेत्र शिविर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
No comments:
Post a Comment