Breaking





Feb 9, 2024

डीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समन्वय समिति की बैठक

 डीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समन्वय समिति की बैठक


बहराइच । विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि पंचायत डेवलपमेंट इन्डेक्स (पीडीआई) एक बहुआयामी वार्षिक प्रक्रिया है। जिसमें पंचायत स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों यथा-स्थास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, पशुपालन, बैकिंग, आजीविका, खाद्य सुरक्षा, आवास, रोजगार तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि आधारभूत क्षेत्रों में 577 इन्डीकेटर्स पर पर आधारित डाटा कलेक्शन किया जाना है। श्री पाण्डेय ने कहा कि दस कार्य की महत्ता को इस बात से समझा जा सकता है कि चिन्हित इन्डीकेटर्स में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासो के आधार पर ग्राम पंचायतों के कार्य प्रदर्शन का आंकलन किया जाना है। डीडीओ श्री पाण्डेय ने सभी सम्बन्धित डाटा कलेक्शन कार्य को पूरी सावधानी व सतर्कता के साथ त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराए जाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सटीक डाटा कलेक्शन से ही ग्राम पंचायतों के कार्य प्रदर्शन की वास्तविक तस्वीर सामने आयेगी। बैठक के दौरान जिला परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार चौरसिया द्वारा समिति के सदस्यों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, एडीएसटीओ अर्चना सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, वी.पी. सत्यार्थी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 


No comments: