Feb 13, 2024

कैसरगंज के कड़सर बिटौरा में लगी भीषण आग

 कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम कड़सर बिटौरा में लगी भीषण आग


कैसरगंज बहराइच



तहसील कैसरगंज के ग्राम कड़सर बिटौरा ओम प्रकाश पुत्र विजय राज बढ़ही के घर में दोपहर करीब 2 बजे घर की झोपड़ी में आग शोलों में अचानक तब्दील हो गया जिसको देखते ही देखते आग ने भयानक रुप धारण कर लिया मौके पर गांव के लोगों ने पहुंचकर आग बुझाया और अग्नि शमन बुझाने की गाड़ी भी थोडी देर बाद भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक ओम प्रकाश पुत्र विजय राज  का  घर का काम तमाम हो चुका था ओम प्रकाश पुत्र विजय राज ग्राम कड़सर बिटौरा के रहने वाले बहुत ही गरीब कमजोर तबके के व्यक्ती हैं जिनका घर का काफी कीमती सामान जल कर राख हो गया और घर में बचे जानवरों को किसी तरीके से बाहर निकालने में कामयाबी मिली

No comments: