Feb 19, 2024

कर्नलगंज : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,एक की हालत नाजुक

 कर्नलगंज : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,एक की हालत नाजुक




करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोनवा गांव निवासी बाइक सवार दो लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लोगो द्वारा अस्पताल भेजवाया गया जहां डॉक्टरों ने संदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया,तो वहीं दूसरे का इलाज जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत गोनवा गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ नानबच्चा उम्र करीब 30 वर्ष अपने सहयोगी के साथ बाइक से गोण्डा गए थे तभी हारीपुर के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए,दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनो लोगो को जिला चिकित्सालय भेजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा संदीप उर्फ नानबच्चा को मृत घोषित कर दिया गया। तो वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। संदीप के निधन की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया,उनके घर पर लोगो का तांता लगा हुआ है।

No comments: