Feb 28, 2024

बस व ट्रक में भिड़ंत , चालक सहित कई लोग घायल

     



बहराइच/कैसरगंज,दिनाक 27 फरवरी की रात 11.30 बजे रोडवेज बस संख्या UP77AN2212  कैसरबाग डिपो लखनऊ से  रूपईडीहा जा रही थी तथा बहराइच की तरफ से डंफर गाड़ी  UP 92AT0497आ रही थी तभी ऐनी हातिंसी टोल प्लाजा के निकट भारत पेट्रोल पंप के पास गाड़ी असंतुलित हो गई जिससे बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे चार लोग घायल हो गए। घायलों में ट्रक चालक रविकांत पुत्र राम परकाश उम्र 28 वर्ष निवासी शहजादपुरा जनपद जालौन, बस चालक राम कुमार सिंह पुत्र उशार सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी गढ़ी चतेहना बाराबंकी, बस यात्री इमरान पुत्र अब्दुल अजीज उम्र 20 वर्ष निवासी रूपईडीहा बहराइच तथा बिंदु पांडे पत्नी सतीश चंद्र तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी मनकापुर, गोण्डा घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए तथा सभी घायलों को इलाज हेतु उपचार हेतु कैसरगंज सीएचसी भेजवाया । घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है, राहत ,बचाव में लगी पुलिस ने रोड पर दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक को हैडरा  के माध्यम से हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से संचालित कराया गया।

No comments: