Feb 11, 2024

गिरिजापुरी बैराज का डीएम ने किया निरीक्षण बैराज की कार्यप्रणाली से हुई रूबरू

 गिरिजापुरी बैराज का डीएम ने किया निरीक्षण 

बैराज की कार्यप्रणाली से हुई रूबरू

बहराइच । शनिवार को देर शाम मिहींपुरवा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गिरिजापुरी बैराज का भ्रमण कर वाटर कलेक्शन व वाटर डिस्चार्ज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैराज के निरीक्षण के दौरान सिंचाई खण्ड शारदानगर, लखीमपुर खीरी के अवर अभियन्ता नितिन कुमार ने डीएम को बताया कि गिरिजा बैराज के शारदा सहायक योजक नहर की गहराई 4.10 मीटर है तथा गेटो की संख्या 14 है। गिरिजा बैराज के माध्यम से शारदा सहायक नहर 16 जिलों को पानी उपलब्ध कराती है तथा सरयू नहर के माध्यम से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज आदि जिलो को खेतों की सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाता है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, नायब तहसीलदार अर्शलान, जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

                

No comments: