Feb 29, 2024

गोण्डा: जनहित की मांगे स्वीकार करने पर भाजपा नेता ने रेल मंत्री का जताया आभार

 


गोंडा–देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं लोकप्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गोंडा जंक्शन को अमृत भारत योजना में शामिल किए जाने एवं विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कई रेल गाड़ियों के ठहराव किए जाने पर आभार प्रकट किया है। जेड• आर• यू• सी• सी• सदस्य एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि काफी समय से अमृत भारत योजना में गोंडा जंक्शन को प्रमुखता दिए जाने एवं मंडल के कुछ रेलवे स्टेशनों पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस मेल गाड़ियों के ठहराव हेतु रेलवे बोर्ड जोनल एवं मंडल रेल के अधिकारियों से जनमानस की सुविधा हेतु जनहित में आग्रह किया गया था। जन भावनाओं को संज्ञान में लेकर अमृत भारत योजना में शामिल करते हुए कई रेल गाड़ियों के ठहराव को मंजूरी दे दी गई है। इससे देवीपाटन मंडल के लाखों रेल यात्री लाभार्थी होंगे आम जनता ने काफी प्रसन्न होकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व एवं केंद्र सरकार को बधाई प्रेषित की है।


No comments: