Breaking












Feb 12, 2024

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही


गोण्डा–पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-15 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

11 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना कटराबाजार पुलिस ने 07, थाना खोड़ारे पुलिस ने 02, थाना तरबगंज पुलिस ने 01, थाना कौडिया पुलिस 01 वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

02. थाना को0 देहात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. पाटनदीन पुत्र बछरू उम्र निवासी खपरी पुरवा बैनिया थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 42/2024, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।



No comments: