Feb 6, 2024

इन सांसदों के टिकट पर संकट का बादल - सूत्र


लखनऊ - मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी, बरेली का कई बार नेतृत्व कर चुके सांसद संतोष गंगवार, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, गाजियाबाद से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह, पीलीभीत से वरुण गांधी और कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी के टिकट को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इन सीटों पर अंतिम फैसला पीएम मोदी के स्तर से हो सकता है। इनमें से संतोष गंगवार, सत्यदेव पचौरी और हेमा मालिनी की उम्र का हवाला देकर इनका टिकट काटा जा सकता है है। गांधी परिवार की मेनका गांधी और वरुण गांधी को टिकट को लेकर संशय का बादल छाया है ।

No comments: