Feb 21, 2024

कर्नलगंज: सीएचसी पर नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

 



करनैलगंज/गोण्डा- जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में स्क्रीनिंग नेत्र शिविर में नेत्र संबंधी बीमारियों का जांच व इलाज किया गया। शिविर में नाखूना, नासूर, भेंगापन, मोतियाबिंद, निकट दृष्टि दोष व दूरदृष्टि दोष आदि बीमारियों की जांच की गई तथा मरीजों को जरूरी दवाइयां भी दी गई।इस दौरान चश्में की जांच की गई। ऑपरेशन योग्य पाए गए मोतियाबिंद मरीज बेचन, जावित्री, देवी, प्रीति देवी, बाबू चंद, सूरज देवी, अरविंद कुमार, बैजनाथ, बुधना देवी, कृष्णा देवी, शीला सिंह, सूर्य प्रताप, माता प्रसाद, विद्यावती, केशव राम, दिनेश, हंसराम जगदेव आदि मरीजों को मोतियाबिंद योग्य पाया गया जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के लिए भेजा गया।

No comments: