Feb 27, 2024

बैंक की कार्यशैली से आजिज महिला खातेदार,लगाया गंभीर आरोप,दिया शिकायती पत्र


करनैलगंज/गोण्डा - बैंक कर्मियों की कार्यशैली से आजिज महिला खाता धारक ने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मामला करनैलगंज इन्डियन बैंक से जुड़ा है, धौरहरा गांव निवासी  राजकुमारी पत्नी सीताराम द्वारा बैंक मैनेजर से की गई शिकायत में कहा गया है कि प्रार्थनी आपकी शाखा की खाता धारक है,जो अपने बैंक खाते की KYC कराने के लिए आपकी शाखा का चक्कर लगातार लगा रही है लेकिन बैंक कर्मियों को कई बार KYC फ़ार्म दिया गया लेकिन प्रार्थिनी का खाता अभी तक KYC नहीं किया गया है जिससे प्रार्थिनी को अपने खाते से धन आहरण में समस्या आ रही है। खाताधारक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा बैंक कर्मियों द्वारा प्रार्थिनी का मानसिक उत्पीडन किया जा रहा है। पीड़ित खातेदार द्वारा खाता KYC करते हुए एक्टिवेशन स्लिप उपलब्ध कराने की मांग की है।

No comments: