Feb 7, 2024

क्षेत्र की यह होनहार बेटी बनी लेखपाल ,मिल रही शुभकामनाएं,

 लेखपाल बनी वैष्णवी को तहसील तरबगंज में मिली तैनाती




सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है।
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।।

करनैलगंज/गोण्डा - कुछ इसी तरह कर दिखाया है क्षेत्र की होनहार बेटी वैष्णवी ने। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटराबाजार अंर्तगत ग्राम पंचायत सर्वांगपुर निवासी पूर्व प्रधानाचार्य जनता लघु माध्यमिक विद्यालय की होनहार बेटी वैष्णवी सिंह का चयन लेखपाल पद पर हुआ है ,जिसे तहसील तरबगंज में तैनाती मिली है। जिससे परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं देकर हौसला अफजाई किया । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर लेखपाल पद पर चयनित होकर वैष्णवी सिंह ने अन्य लड़कियों सहित उन तमाम प्रतिभागियों के लिए जो प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हैं,के लिए एक उदाहरण पेश किया कि किसी भी क्षेत्र में कड़ी मेहनत व लगन से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।  बताते चलें कि इससे पहले भी वैष्णवी सिंह का चयन केवीएस,बिहार प्राथमिक विद्यालय व बिहार के ही जूनियर स्कूल में हो चुका है साथ ही वैष्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने भाई शिवेंद्र सिंह शिवम को दिया है वैष्णवी सिंह के सब सफलता पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी ।

No comments: