Feb 6, 2024

पेटिएम पर बड़ी खबर, इस वजह से आरबीआई ने लगाई रोक


लखनऊ - पेटीएम का पेमेंट्स बैंक रेगुलेटरी मामलों में फंस गया है, लाखों एकाउंट में KYC उल्लंघन के का मामला प्रकाश में आया है। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों और पेटीएम पर मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना के चलते पेमेंट्स बैंक के ज़्यादातर ऑपरेशनों पर रोक लगाई गई। आर बी आई द्वारा पेटीएम बैंक के पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दिया है, आगामी एक मार्च से नये डिपोजिट लेने व फंड ट्रांसफर पर भी रोक लगा दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो कई लाख अकाउंट के केवाईसी नहीं हुए थे और लाखों अकाउंट का पैन वेलिडेशन फेल हो गया था तो  हजारों अकाउंट का एक ही पैन नंबर से संचालित हो रहे थे।

No comments: