परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
व्यवस्थाओं का लिया जायजा |
बहराइच । जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रथम पाली में श्याम लाल इण्टर कालेज पहाड़ा पक्कल कल्पीपारा कालोनी, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल भिन्गा रोड एवं राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सम्पन्न करायी जा रही परीक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता का स्वयं गहनता से परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक्क मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मंशानुरूप शुचिता पूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। परीक्षा के प्रथम पाली में 6497 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4823 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 1674 अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर श्याम लाल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शिव कुमार पाठक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर अभयराज पाण्डेय, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य डा. हेमलता तिवारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अखिलेश कुमार, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सदर बहराइच सुरेन्द्र कुमार तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment