गोण्डा–थाना खरगूपुर पुलिस को जरिये डाक सूचना मिली कि प्रार्थीनी एक विधवा महिला है विपक्षी द्वारा विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर फोटो व आधार कार्ड लेकर कूटरचित निकाह तैयार करा लिया और घर में घुसकर जबरजस्ती दुराचार किया था। वादिनी की तहरीर पर थाना खरगूपुर में मु0अ0सं0-309/2023, धारा 420, 452, 376, 506 भादवि बनाम मोहब्बत अली के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था आज दिनांक 20.02.2024 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त मोहब्बत अली को विशुनापुर टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. मोहब्बत अली पुत्र ताहिर अली निवासी ग्राम विशुनापुर बेलभरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारी का स्थान
कस्बा विशुनापुर टैक्सी स्टैण्ड थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-309/2023, धारा 420, 452, 376, 506 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. थानाध्यक्ष दिनेश सिंह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
02. का0 अमन सिंह
03. का0 सत्यजीत मौर्या
No comments:
Post a Comment