करनैलगंज/गोण्डा - जिला अंधता निवारण समिति के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र शीविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमें नेत्र से पीड़ित मरीजों का जांच व ईलाज जैसे संबलबाई, नाखूना, नासूर, गुठली, भैंगापन, माइग्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज व सलाह दिया गया एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन योग पाए गए मरीज मरीज को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या उनके निजी वाहन से भेजा गया। अयोध्या में मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी ने बताया कि ऑपरेशन योग्य पाये गये मरीज शकुंतला देवी, घनश्याम सिंह, राम नायक सिंह, दिनेश कुमार, बेबी, राम अचल, प्रेमादेवी, सोनापति,सुगना देवी सहित अन्य मरीजों को ऑपरेशन हेतु भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगने वाला प्रत्येक बुधवार को स्क्रीनिंग नेत्र शिविर जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment