बहराइच। इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में किशोरों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार युवक घायल हो गए। घायलों में एक की हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया। गौरतलब हो कि रविवार को कोतवाली नगर के काजीपुरा निवासी फैज 17 वर्ष अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कार पर सवार होकर रील बना रहे थे। वे सभी बहराइच-नानपारा के तमाचपुर हाइवें पर पहुंचे तभी उनकी कार अनियंत्रत होकर पलट गई। जिसमें सवार चार किशोर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सभी युवक नगर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा निवासी बताये जा रहे है। घायलों में फैज की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया।
Feb 18, 2024
इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में पलटी कार कार पलटने से चार युवक घायल, एक लखनऊ रिफर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment