बहराइच महोत्सव खेल प्रतियोगिता में सम्मनित किये गये विजेता, उपविजेता खिलाड़ी
बहराइच । ‘‘बहराइच महोत्सव-2024‘’ के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय बालक/बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, बालक वर्ग में कबड्डी व फुटबाल, फन गेम्स तथा दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार वितरण एवं समापन के मुख्य अतिथि श्री पद्म सेन चौधरी मा0 सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 तथा सामान्य खिलाड़ियों के प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मा0 विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के सुपुत्र अखण्ड प्रताप सिंह, मा0 विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के सुपुत्र श्री निशंक त्रिपाठी द्वारा किया गया, तथा सम्बोधन में खेल के प्रति खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया गया। तथा प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनुपमा धानुक द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।जबकि कार्यक्रम का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक कुमार की देख-रेख में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में रोहित सिंह जीवन रक्षक, श्री वीरेन्द्र पाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुशुमेन्द्र कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, विनोद यादव, सतपाल यादव, सुभाषचन्द्र वर्मा, राकेश पासवान फुटबाल प्रशिक्षक, आरिफ हॉकी प्रशिक्षक, श्री विनोद कुमार फुटबाल खेलो इण्डिया प्रशिक्षक, सानू, विजय शंकर, श्री सुशील कुमार राय तथा दिव्यांग खेल हेतु श्री जय वीर सिंह स्पेशल एजुकेटर, कौशल किशोर पाण्डेय स्पेशल एजुकेटर, चन्द्रभानू, अरविन्द कुमार वर्मा स्पेशल एजुकेटर, गिरजेश कुमार पाण्डेय स्पेशल एजुकेटर आदि निर्णायक के रूप में रहें। सके अतिरिक्त श्रीमती बलमीत कौर प्रधानाचार्या बाबा सुन्दर दास मुकबधिर बहराइच, श्री अटल सिंह सचिव जिला एथलेटिक्स संघ बहराइच, श्री कैलाश चन्द्र यादव सचिव जिला बॉक्सिंग संघ बहराइच, दिव्यांग खेल हेतु जनपद बहराइच के समस्त ब्लाक के स्पेशल एजुकेटर व अभिभावक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment