एसपी ने किया महिला थाना का औचक निरीक्षण
साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व मरम्मत के दिए निर्देश
बहराइच। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला’ द्वारा बुधवार को महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण भवन की रंगाई-पुताई एवं मरम्मत की आवश्यकता प्रतीत हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि उपलब्ध अनुदान के तहत इसमें तत्काल रंगाई-पुताई व मरम्मत का कार्य कराये। थाने परिसर में सभी जगह अत्यधिक धूल मिट्टी एवं अव्यवस्थित ढंग से रखा हुआ फर्नीचर पाया गया। जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा थाने परिसर के अंदर व बाहर उच्च साफ-सफाई बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाने परिसर के अंदर कई जगह बहुत बड़ी उगी हुई घास पाई गयी जिसको कटवाने हेतु निर्देशित किया गया। जो आवासीय भवन जर्जर स्थिति में है उनको तत्काल रूप से मरम्मत कराने के लिए बताया गया ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना किसी भी पुलिस कर्मी व उनके परिवार के साथ ना घटे। आगंतुकों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। जिसके सम्बन्ध में तत्काल वाटर डिस्पेंसर लगाकर पीने के पानी की व्यवस्था का इंतजाम कराने के लिए बताया गया। थाने में जो सीसी टीवी कैमरे लगे हुए है उनमे कुछ कैमरे गलत दिशा में लगे हुए पाए गए। जिनसे उपयोगी फूटेज नहीं प्राप्त हो पा रही थी उनकी दिशा सही करने को बताया गया। जिन दम्पतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही चलती है उनकी समयबद्ध रूप से काउंसलिंग का निस्तारण कर तथा जिन प्रकरणों में मुकदमा पंजीकृत है उसमें विधिवत समयबद्ध विवेचना समाप्त कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए बताया गया। महिला थाने में उपलब्ध आगंतुकों से बात करके महिला थाने की सेवाओं के बारे में भी फीडबैक लिया गया।
No comments:
Post a Comment