Feb 22, 2024

प्रशिक्षित किये गये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट

 प्रशिक्षित किये गये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट


बहराइच । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्रथम सत्र में विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज तथा द्वितीय सत्र में विधानसभा क्षेत्र मटेरा एवं बहराइच सदर अन्तर्गत गठित ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा सहित अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा विभिन्न प्रकार के व्यवहारिक पक्ष के बारे में जानकारी प्रदान की। जबकि तकनीकी प्रशिक्षक सहा.अभि. जल निगम सौरभ वर्मा व अवर अभियन्ता संदीप जायसवाल द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन की तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।    

No comments: