राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
बहराइच । मा. अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्कर्ष चर्तुवेदी के निर्देश पर आगामी 09 मार्च 2024 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक आमजन को लाभ पहंुचाये जाने के उद्देश्य से विराट शिरोमणि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, बहराइच विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी, कलेक्ट्रेट बहराइच शालिनी प्रभाकर, समस्त तहसीलदार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग बहराइच एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभाग से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर आगामी 09 मार्च 2024 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराएं। अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गयी कि आसन्न राष्ट्रीय लोक अदालत में गत लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाय।
No comments:
Post a Comment