Breaking





Feb 18, 2024

रोमांचक मुकाबले में रायबरेली व बहराइच ब्लू विजयी

 रोमांचक मुकाबले में रायबरेली व बहराइच ब्लू विजयी

बहराइच। अंडर-19 देवीपाटन चैलेंज कप राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चैथे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला रायबरेली और जालौन के बीच  खेला गया। सुबह टॉस जीतकर रायबरेली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर आदित्य सिंह के बेहतरीन 84 गेंदों में 158 रनों की बदौलत 25 ओवरों में 263 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अविनाश सिंह ने 43 रन बना कर अच्छा साथ दिया। जालौन की तरफ से शिवम एवं रिक्की ने 2-2 विकट एवं प्रदीप को एक विकेट मिला। 263 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए जालौन की टीम 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 111 रन बना सकी। जालौन की तरफ से समर्ध ने 28 एवं शिशुवेन्द्र ने 31 रनों का योगदान दिया। रायबरेली की तरफ से वैभव ने 4, कार्तिकेय ने 3, रमन एवं अराफत ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच आदित्य सिंह को चुना गया। मैच की अंपायरिंग मनीष बंसल एवं नीरज शुक्ला ने की। आशुतोष बाजपेई स्कोरर के भूमिका में रहे। आंखों देखा हाल गोविंद चैहान ने सुनाया। वहीं दूसरा मुकाबला इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम  में  पुल बी की बहराइच ब्लू एवं एमसीए गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कृष्णा सिंह की घातक गेंदबाजी की वजह से पूरी टीम 113 रनों पर आल आउट हो गई। गोरखपुर की तरफ से परिवेश ने 29 रनों का योगदान दिया। बहराइच ब्लू की तरफ से कृष्णा सिंह ने 5, इनामुल,देव, आदर्श एवं कुनाल ने 1-1 विकेट लिया। 113 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए एक समय 4 विकेट जल्दी गिर गये थे लेकिन कुनाल के नाबाद 48 गेंदों 55 रन एवं अमन वर्मा के 34 रनों की बदौलत 24 ओवरों में 116 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। गोरखपुर की तरफ से  रिषभ ने 3 एवं अभिषेक ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कृष्णा सिंह को मैच के अतिथि जेई चन्दन प्रजापति के द्वारा दिया गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में मनीष बंसल एवं विशाल वर्मा रहे एवं स्कोरिंग रितेश घोष ने की। आंखों देखा हाल गोविंद चैहान ने सुनाया। इस अवसर पर इशरत महमूद खान, चांद क्रिकेटर, हरेंद्र वेदवान, रेहान, अटल सिंह, आयुष, चित्रांश, अभिषेक, शुक्ला, मनीष सिंह, गौतम तरफदार, कुशमेंन्द्र सिंह एवं अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। सोमवार में पहला मुकाबला गोरखपुर एवं मुरादाबाद के बीच इंदिरा स्टेडियम में एवं दूसरा मुकाबला बहराइच ब्लू एवं सुल्तानपुर के बीच में नंदिनी नगर गोंडा  में खेला जाएगा।


No comments: