केन्द्र व्यवस्थापकों को सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के दिये गये निर्देश
बहराइच। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने दूसरे दिन प्रथम पाली में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज व महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा द्वितीय पाली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज बहराइच परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर संचालित हो रही परीक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये गये कि शासन के मंशानुसार सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये। उल्लेखनीय है कि प्रथम पाली में सम्पन्न हुई परीक्षा में 7104 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6632 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 472 रहीं। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में 7104 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6543 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 561 रहीं।
No comments:
Post a Comment