Feb 13, 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

 



गोंडा–जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा दिनाकं 17.02.2024 से 18.02.2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक किया गया। उक्त परीक्षा जनपद गोण्डा में दिनांक 17/18.02.2024 को निर्धारित 25 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में संपन्न कराई जाएगी जिसमे प्रति पाली में 11,304 परीक्षार्थी सम्मलित होगे। । उक्त तिथियों में आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा परीक्षा को सुचारू रूप से सुचितापूर्ण, निर्विवाद एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया।



No comments: