Feb 24, 2024

जिलाधिकारी ने गेंदघर मैदान का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश 


बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य अधिकारियों के साथ गेंदघर मैदान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बहराइच महोत्सव 2024 के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, ईओ नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, तहसीलदार अभयराज पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रदीप कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ राजेश गौतम, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

No comments: