थाना दिवस कैसरगंज में फरियाद सुनते उप जिलाधिकारी कैसरगंज
कैसरगंज बहराइच
थाना दिवस के मौके पर फरियाद सुनते उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित कैसरगंज एवं नायब तहसीलदार ब्रह्मदिन यादव कैसरगंज थाना दिवस के मौके पर कई मामले राजस्व संबंधी आए जिन्हें कुछ मामलों का एसडीएम कैसरगंज में मौके पर ही सुलह समझौता के अनुसार सॉल्व करा दिया और कुछ मामलों को राजस्व की टीम को मौके पर भेज कर मामला निस्तारित करने का आदेश दिया इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह नायब तहसीलदार ब्रह्मदिन यादव राजस्व टीम मौके पर मौजूद रही
No comments:
Post a Comment