भागवत महापुराण की कथा सुनने से पापियों को मोक्ष मिल जाती है
फखरपुर/बहराइच, न्याय पंचायत नंदवल में चल रही संगीतमय में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री जी महाराज ने राम नाम की महिमा का बखान किया आचार्य जी ने कहा कि अजामिल एक सदाचारी व्यक्ति था परंतु कुछ कुसंस्कार भी थे जो खुद को देखकर जाग उठे थे लेकिन अजामिल जैसा पापी व्यक्ति भी कथा श्रवण से मोक्ष प्राप्त कर सकता है अजामिल ने संतों के कहने से अपने सबसे छोटे बेटे का नाम नारायण रखा था वह हमेशा नारायण को ही कार्य बश बुलाता था प्रभु की कृपा से उसको बैकुंठ की प्राप्ति हुई भजन गायक संतोष यादव, एवं आशीष शुक्ला, व सुनील वर्मा ने सुंदर-सुंदर भजन सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर मुख्य यजमान सपत्नी राजेश जायसवाल एवं शिवमंगल जायसवाल ने पूजा आरती के पश्चात कथा श्रवण किया इस अवसर पर रामचंद्र .अनूप ओमकार. संजय, कृष्णमूर्ति वर्मा ,(अध्यापक) उपेंद्र वर्मा, राम अचल वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment