गोण्डा–अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री कमलाकांत त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरिगोविंदन का जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, काउंसलर अर्जुन सिंह , तरबगंज के अध्यक्ष बलवंत सिंह, मुजेहना के अध्यक्ष कुलदीप पाठक, कर्नलगंज के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, अमरेश बहादुर सिंह, सलमान, सुधीर त्रिवेदी, विनीत वर्मा, ओम नारायन, राजेश जायसवाल ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
अयोध्या पी डी पी कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु जाते समय राष्ट्रीय महासचिव कमलाकर पांडेय तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरिगोविंदन जी ने बी आर सी का दौरा कर वहां शिक्षकों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली का कार्यक्रम अंतिम चरण में है।पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। हम इसे लेकर रहेंगे। एन जे सी ए ने पुरानी पेंशन के लिए कमर कस ली है।इस दौरान उन्होंने बिना संसाधन के पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन को अव्यवहारिक बताते हुए इसका विरोध किया।उन्होंने कहा कि वह इस समस्या को केंद्रीय सरकार के सम्मुख उठायेंगे।
सैकड़ो अध्यापकों तथा कर्मचारी ने उनका स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment