Feb 10, 2024

कैसरगंज: पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र गौड की अध्यक्षता में आदर्श थाना समाधान दिवस फखरपुर में संपन्न हुआ

पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस फखरपुर


कैसरगंज बहराइच



पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ की अध्यक्षता में थाना दिवस फखरपुर की मेजबानी की आदर्श थाना फखरपुर में पुलिस संबंधी कई मामले आए जिनको सी ओ कैसरगंज ने पुलिस को सख्त हिदायत दिया है कि  सभी मामलों को जल्द से जल्द निश्तरित करें पुलिस संबंधी मामले ज्यादा दिन पेंडिंग नहीं रहना चाहिए नहीं तो पुलिस विभाग के खिलाफ ही कार्रवाई करने पर मजबूर हो जाएगी पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि थाना फखरपुर में थाना दिवस के मौके पर जितने भी मामले आए उन सभी को पुलिस की टीम लगाकर तत्काल प्रभाव से सभी मामले को जल्द से जल्द निस्तारित करने का सख्त आदेश दिया गया है इस मौके पर थाना अध्यक्ष फखरपुर राजस्व की टीम व पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: