Feb 9, 2024

परसपुर , गोंडा : जमीनी विवाद मामले में हुई मारपीट , दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


परसपुर , गोंडा :  परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दूबे पुरवा मरचौर निवासी प्रार्थी राम सुन्दर लोनिया पुत्र बुध राम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थी का लडका ननके लोनिया व बहू सुमना पता उपरोक्त निवासी 8 फरवरी को तकरीबन शाम 05 बजे प्रार्थी को भददी-2 गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड , लाठी , डन्डा से मारने पीटने लगे। प्रार्थी के शोर करने पर प्रार्थी का नाती राजेश पुत्र राजू बचाने आया तो उसको भी मारने पीटने लगे। कुछ देर बाद पास पड़ोस के लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया । प्रार्थी का उपरोक्त लडका व बहू प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। 

इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि प्रार्थी राम सुंदर लोनिया पुत्र बुधराम की तहरीर पर प्रार्थी का लड़का ननके लोनिया व बहू सुमन के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


No comments: